रिपोर्ट – मो कामरान अहमद




कासगंज जनपद मे होली और जुमा की नमाज़ सकुशल अदा कराने के लिए जिलाधिकारी कासगंज मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन मे कासगंज पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्वक होली का त्यौहार एवं जुमा की नमाज अदा की गयी वही कस्बा गंजडवारा क्षेत्र मे 110 जगह शांतिपूर्वक होलिका का दहन किया गया
आपको बताते चलें कि नगर के बान मंडी पर इमली वाली मस्जिद के बिल्कुल समीप कई वर्षों से होलिका दहन किया जाता है, जो की गंगा जमुना तहजीब की एक मिसाल है, होली का जुलूस नगर मे बहुत धूमधाम से निकाला गया वही जुलूस के मार्गो पर मस्जिदो को तिरपाल से ढक दिया गया थ होली का जुलूस क्षेत्रधिकारी पटियाली राजकुमार पांडे एवं कोतवाली प्रभारी गंजडुंडवारा विनोद कुमार के कुशल निर्देशन मे शांतिपूर्वक निकाला गया वही सभी मस्जिदों मे जुमा की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गयी होली का जुलूस अध्यक्ष भारत गुप्ता के नेतृत्व में पंचायती बाग़ से निकाला गया नगर के मुख्य मार्गो से होता हुए पंचायती बाग पर समाप्त किया सभासद साहिद पॉपुलर, सभासद शहादत एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोग होली के जुलूस मे मौजूद रहे और एक दूसरे को होली और रमजान की मुबारक बाद दी यही हमारे देश ख़ूबसूरती कही जाती हैं जहाँ सभी धर्मों के लोग एक साथ भाई चारे के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं