रिपोर्ट – मो कामरान अहमद



कासगंज- होली और रमजान माह के दूसरे जुमा की नमाज लेकर कासगंज जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिसके चलते आज कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में सीओ पटियाली राजकुमार पांडे और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडे कहा होली और रमजान के दूसरे जुमा की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हैं मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर ली गयी हैं होली के जुलूस के मार्ग पर मस्जिदो मे जुमा का समय बढा दिया गया हैं उन्होंने कहा धर्म स्थलों के गेट पुलिस पुलिस बल लगाया जायेगा जुमा की नमाज़ और होली सकुशल बनाई जाएगी कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा बक्शा नहीं जायेगा नगर गंगा जमनी की तहजीब का हैं यहाँ सभी त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ मनाये जाते हैं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल अलर्ट मूड पर हैं