UP के Sambhal में सदर कोतवाली क्षेत्र के कबीर की सराय बदायूं दरवाज़ा में एक गौरजा रानी का मन्दिर है और पास में ही एक गंगा है जिसको भोगंगा के नाम से जाना जाता है लेकिन अब यह गंगा गन्दगी से परसी होने के कारण अपना अस्तित्व खोने लगी है जिस कारण भोगंगा में परसी गंदगी की वजह से हज़ारों की संख्या में आने वाले ओर गंगा में स्नान कराने वाले श्रद्धालुओं ने अब परसी गन्दगी को देख भोगंगा से दूरी बना ली है और अब जहां इन दिनों भोगंगा में स्नान करने के बाद माता के मन्दिर पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता था वहां अब दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना मानो बन्द सा हो गया है। हालाकि मन्दिर के महंत मनोज जी ने भोगंगा को पुर्नजन्म देने की हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है,और महंत जी चाहते है कि फिर से यहां पूर्व की तरह श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो जाए आइये जानते है क्या कुछ बताया महंत मनोज जी ने इस भोगंगा के बारे मे





सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट
बाइट मनोज कुमार महंत जी कबीर की सराय सम्भल
बाइट मनोज कुमार महंत की पत्नी रीना कबीर की सराय सम्भल