रिपोर्टर सुधीर कुमार


फर्रुखाबाद /शमशाबाद
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हंसापुर गौराई में बीती रात चोरों तीन घरों के तालों को तोड़ कर लाखों का सामान चोरी कर ले गये। इस्लाम पुत्र हमीदशाह, रामबिहारी पुत्र जानकी प्रसाद,सतीश पुत्र रामस्वरूप के घर सभी लोग बीती रात सोये हुए थे।
चोरों ने बारी बारी से घरों के ताले तोड़ कर घरेलू सामान व नगदी चोरी करके फरार हो गये। चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई। परिजनों के अनुसार पुलिस को सूचना दी गयी है।
*