मिर्जापुर। अगामी त्यौहार महाशिवरात्रि ,होली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत थाना चुनार थाना अदलहाट व थाना अहरौरा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में शामिल समस्त संभ्रांत व्यक्तियों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने का आह्वान किया गया तथा साथ-ही-साथ अराजक तत्वों एवं विधि-विरूद्ध कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी बैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी। सभी से अगामी त्योहार महाशिवरात्रि ,होली को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ।
पीस कमेटी के बैठक के पश्चात एसपी थाना चुनार क्षेत्र सम्भ्रांत लोगो के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया । तथा सम्बन्धित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
