Headlines

आवारा मवेशी की टक्कर से युवक का फटा फेफड़ा हालत गम्भीर

Spread the love

ब्यूरो रामकुमार

कानपुर देहात।
ककवन से रसूलाबाद में शादी समारोह में शामिल होने अपनी वाइक से आरहे युवक की बीच रास्ते मे अचानक आवारा साड़ आ जाने से युवक की वाइक टकरा गई और उसकी सींग उसके सीने में घुस जाने से फेफड़ा फट गया जिसको राहगीरों के सहयोग व एंबुलेंस की मदद से CHC अस्पताल रसूलाबाद लाया गया जिसको गम्भीर हालत में देख प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर बृजेश ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया
आपको बताते चले की आवारा मवेशी राहगीरों के लिए उनकी जान की आफत बने हुए हैं सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लाख दिशा निर्देशन के बाद भी आवारा मवेशियों को गौशाला में अभी तक नहीं बन्द हो सके जिनकी चपेट में आने से कई लोगों की जीवन लीला ही समाप्त हो गई इसी तरह बीती रात्रि को अंकुर पुत्र योगेंद्र 22 वर्ष निवासी ककवन अपनी वाइक से रसूलाबाद के गौतम बुद्ध नगर में अपने
रिश्तेदार के यहां सामिल होने के लिए आ रहा था और जैसे ही असालत गंज के निकट हनुमान मंदिर चौबेपुर के सामने आया तभी जंगल से एक अचानक सांड के आ जाने से उसकी वाइक टकरा गई और साड़ की सींग उसकी छाती को फाड़ती हुई घुस गई जिसके चलते वह वहीं पर गिर पड़ा और चलते राहगीरों ने एमबोलेन्स को फोन कर उसको CHC अस्पताल रसूलाबाद लाये जहां पर डाक्टर ब्रजेश ने देख कर बताया कि उसका फेफड़ा फट गया और गम्भीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर तत्काल आनन फानन में उसको हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *