बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लोगों में आक्रोश



रैली मे शामिल हुए हजारों लोग
पूज्य संतों ने किया के जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व
बहराइच। बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध हिंदू रक्षा समिति के तत्वधान में हजारो की संख्या मे हिन्दु समाज के लोगो ने जन आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।
जन आक्रोश रैली गेंदघर मैदान से प्रारंभ होकर छावनी चौराहा, घंटाघर चौक, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए धरना स्थल पहुंची जहाँ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि विभिन्न संचार माध्यमों से विदित है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट ,आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार संपूर्ण हिंदू समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां केवल मुकदर्शक बनी हुई है, जिसके परिणाम स्वरुप हिंदुओं को लक्ष्य बनाकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक शोषण तथा अत्याचार की घटनाओं में बाढ़ आ गई है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को वहां की सरकार द्वारा कारावास भेजना घोर अन्याय पूर्ण है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा श्री चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल कारावास से मुक्त जाए।इस हेतु हर संभव प्रयास करें जिससे पीड़ित हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के परिवारों तथा उनके व्यावसायिक ,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं उनका संरक्षण प्राप्त हो सके ।
रैली में शामिल लोग भारत हो या बांग्लादेश हम सब हिंदू एक हैं,हर हिंदू की यही पुकार नहीं सहेंगे अत्याचार,हिंदू का इतिहास है हिंदू सबके साथ है,हिंदू नरसंहार बंद करो बंद करो,बंद करो,तुम जितने मंदिर तोड़ोगे उतनी मानवता छोड़ोगे ,मानवता करती आह्वान हिंदू जीवन जग की शान,हिंसा नहीं सहना है कट्टरपंथियों से लड़ना है,अब हिन्दू चुप नहीं रहेगा,हिंदू हिंसा नहीं सहेगा,हर हिन्दू ने ठाना है बांग्लादेश को कट्टरपंथ से बचाना है आदि स्लोगन लिखी हुई तख्तिया हाथ में लेकर चल रहे थे। जन आक्रोश रैली से पूर्व गेंद घर मैदान में आयोजित सभा को श्री सिद्धनाथ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री रवि गिरी जी महाराज , श्री सनातन धाम मंदिर हनुमंत पुरम नगरौर के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज, पंचवटी आश्रम रिसिया के श्री रवि शंकर जी महराज ने संबोधित किया। मंच का संचालन संयोजक धनंजय सिंह ने किया । जन आक्रोश यात्रा में मातृशक्ति सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोग व हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।
रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव