रिपोर्ट..वसीम



अहरौरा (मिर्जापुर )। व्रती महिलाओं ने अस्तचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य,पूजा के दौरान अहरौरा स्थित पोखरा सहुवाइन के छठ घाट पर दिखी रौनक।
मिर्जापुर जनपद के अहरौरा नगर स्थित पोखरा सहुवाइन के छठ घाट पर श्रद्धालुओं की लगी रही भारी भीड़। महापर्व छठ को लेकर पहली बार नगर पालिका प्रशासन अहरौरा के तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई। पोखरा सहुवाइन छठ घाट पर सफाई के साथ ही लाइट, बेरिकेडिंग, टेंट, की व्यवस्था की गई। घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर लाइफ जैकेट के साथ गोताखोरों को तैनात किया गया। और पोखरे में नाव पर नगर चौकी इंचार्ज इंदु भूषण मिश्रा पुलिस टीम के साथ पूरे तालाब का चक्रमण करते रहे। मौके पर एसडीएम चुनार राजेश वर्मा तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ,लेखपाल प्रवीण कुमार,शनि मौर्य नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाब दास मौर्य, नगर पालिका के सभासद सहित नपा कर्मचारी मौजूद रहे ।