संध्या की पूजा के दौरान सुजौली के छठ घाटों पर दिखी रौनक,
कल उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न होगी छठ पूजा
मिहीपुरवा के दर्जनों छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ रौनक देखने को मिली। क्षेत्र के घाघरा बैराज, चमन चौराहा, मौरहवा, सुजौली, जंगल गुलरिया व आम्बा छठ घाट पर व्यवस्था चाक चौबन्द रही। आम्बा छठ घाट पर महापर्व छठ को लेकर पहली बार प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई। गेरुआ नदी छठ घाट आम्बा पर सफाई सफाई के साथ ही लाइट, बेरिकेडिंग, टेंट, की व्यवस्था के साथ ही झालर से घाट की सजावट की गई। घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर लाइफ जैकेट के साथ दो गोताखोरों को तैनात किया गया है। उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि घाट पर निगरानी और व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक टीम गठित कर तैनात की गई है जिसमें तहसीलदार अम्बिका चौधरी, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, पियूष कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह व चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव दलबल के साथ तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव



