रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर




बागपत में पुलिसअधीक्षक अर्पित विजयवर्गी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसपी बागपत ने अपने कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती पर पूष्पांजलि अर्पित की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस कमियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सपथ दिलाई गई की राष्ट्र तथा कानून की रक्षा करेंगे तथा कानून व समाज की रक्षा करेंगे न किसी से भेदभाव करगे कानून का राज कायम रखेगे तथा अपराधीयों पर नकेल कसेगे