मिर्जापुर। मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के घनी आबादी इलाके में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रुप से भारी मात्रा में भण्डारण बारूदयुक्त पटाखा पुलिस ने बरामद, कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। थाना कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के धुन्धी कटरा स्थित एक रिहायशी चार मंजिला मकान के गैराज में दबिश देकर विकास केसरी निवासी धुन्धी कटरा थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

