दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने लगाई दौड़..

Spread the love

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को दिया गया पुरस्कार..

रिपोर्ट.वसीम
अहरौरा (मीरजापुर)। यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब यादव तिराहा मदारपुर, गौसपुर, दादो के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मगन दीवाना पहाड़ के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मिर्जापुर जनपद के आसपास के प्रतिभागियो ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राम मनोहर यादव ने फीता काट कर किया।
और खिलाड़ियों से परिचय किया ।
दौड प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजक कमेटी की तरफ से साइकिल, फर्राटा पंखा, प्रेस सहित सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया।
वहीं 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्रतीक द्वितीय स्थान शुभम और तृतीय स्थान सोनू और 1600 मीटर दौड़ में दीपक राय प्रथम अंकित यादव द्वितीय जितेंद्र यादव तृतीय स्थान वहीं 3000 मीटर की दौड़ में रोहित यादव प्रथम कौशल साहनी द्वितीय नीरज कुमार तृतीय स्थान रहे। सबसे बड़ा मुकाबला 5000 मीटर की दौड़ में आयुष पाल प्रथम स्थान बाबूलाल राजभर द्वितीय स्थान कमलेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें आयोजन कमेटी की तरफ से प्रथम स्थान पाने वाले को साइकिल द्वितीय स्थान पाने वाले को फर्राटा पंखा और तृतीय स्थान पाने वाले को प्रेस वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेश यादव ने किया और अध्यक्षता फौजी दुर्गेश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राम मनोहर यादव रहे। वहीं राम मनोहर यादव ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है इसे हर बच्चों को खेलना चाहिए इससे शारिरीक मजबूती के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। खेल के माध्यम से आज देश में लोग बड़े-बड़े ऊंचे पदों पर पहुंच चुके हैं। मैं आप लोगों से यही कहना चाहूंगा कि आप खेल को खेल के भावना से खेले हार जीत तो लगी रहती है। कोशिश हमेशा करना चाहिए। पीछे नही हटना चाहिए।
कार्यक्रम में गुल्लू उर्फ उमेश यादव. कृपा शंकर यादव. दिनेश यादव, राजू यादव, बेनी प्रसाद, रामप्रवेश यादव, मनीष यादव, संदीप यादव, अजय यादव. शेषनाथ यादव, विनोद यादव,गोविंद यादव, हरेन्द्र यादव,कवि, बलदेव,राजू बिन्द,विकास यादव ग्राम प्रधान मदारपुर, फौजी दुर्गेश यादव, जितेंद्र कल्लू, अखिलेश, मुसाफिर अजय, मुकेश, पिंटू यादव रहे मौजूद।
रेफरी की जिम्मेदारी अवधेश पटेल ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *