बिजनौर।आज उस समय एक घटना घटित हो गई जब एक किसान गन्ना तुलवाने के लिए गाना मील चांदपुर में आया हुआ था किसान का नाम तुकमान उर्फ बबलू निवासी करनपुर गावड़ी रहने बाला था जो गन्ने की चेन में आकर के पीस गया और किसान की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद और ग्रामीणों ने मिल में लगाए ताले और कर दिया मील बंद इंसाफ की लगा रहे हैं परिवार वाले गुहार
V/o=बिजनौर जनपद के चांदपुर में आज एक किसान चीनी मिल में गन्ना तुलवाने के लिए गया हुआ था अचानक चैन में फिसल जाने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत हो गई किसान तुकमान उर्फ बबलू निवासी करनपुर गामड़ी का रहने वाला था और 45 साल की उम्र थी जो की रात के समय में गन्ना तुलवाने के लिए गन्ना मिल चांदपुर में आया हुआ था पूरे जनपद में खबर आग की तरह फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया मौके पर परिवार किसान और किसान यूनियन ने मिल को बंद कराया और अपनी मांग पर अड़ गए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किसने की मांग है कि मील की लापरवाही से 45 वर्षीय एक किसान की गन्ना मिल की चेन में पीसकर दर्दनाक मौत हो गई लापरवाही का आलम यह था की गन्ना मील में कोई चैन पर कर्मचारी ही मौजूद नहीं था अगर कोई कर्मचारी वहां होता तो किसान की की जान बच सकती थी
इसलिए किसान अपनी मांगों पर अड़ गया परिवार वालों का कहना है कि गन्ना मिल के अधिकारियों पर कार्रवाई हो और हमारे परिवार के बारे में भी सोचा जाए हद तो तब हो गई जब पूरे मिल में कोई कर्मचारी व अधिकारी ही नहीं दिखाई दिया सब मिल छोड़कर फरार हो गए और पूरा मिल किसानों से भर गया और अपनी मांगों को लेकर अड़ गया
बाद में पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला और किसानों को शांत किया मौके पर आला अधिकारी मौजूद
वाईट=किसान नेता
वाईट=मृत किसान के पिता