दुमका जिला/झारखंड।
रानीश्वर प्रखंड के रंगलिया पंचायत में की जा रही है सिंचाई कुप निर्माण मामला काशी टोला का है रावण मोहाली का सिंचाई कुप निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण का कहना है कि इस सिंचाई को रास्ता के बगल में ही गडा कर दिया गया है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है सिंचाई कूप बिचोलिया के द्वारा गांव के बीचो-बीच रास्ता मे बनवाया जा रहा है।जिसमें PCCके चार से पांच फीट की दूरी में कुप निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी तक सूचना पट नहीं लगाया गया है। इस पथ में रंगलिया हाई स्कूल है एवं इस गांव में आंगनबाड़ी भी है और छोटे बच्चे एवं मवेशी भी उसी रास्ते में गुजरते हैं लगभग 10 फीट गहरा खोद करके छोड़ दिया गया है जिसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
