बागपत/ तहसील खेकड़ा/ औषधि निरीक्षक ने अवैध रूप से संचालित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए उसे पर पकड़ी गई करीब 22620 की औषधि जप्त की और कर दवाई के नमूने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी फिलहाल स्टोर को सील कर दिया गया है।



पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर गांव का है जहां उसे दिन निरीक्षक को शिकायत मिली के वहां पर एक फर्जी तरीके से स्टोर का संचालन हुआ है जिस पर औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की इस दौरान स्टोर संचालक नीरज कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद स्टोर को उसे दिन निरीक्षक ने सील कर दिया और उसे पर पकड़ी गई 22622 रुपए की औषधि जप्त की गई है और कर दवाइयां का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल उसे दिन निरीक्षक की कार्रवाई से हड़प्पा मचा रहा। औषधि निरीक्षक का कहना है कि जनपद में कहीं भी फर्जी तरीके से औषधि बेचने और खरीदने का कार्य नहीं होने दिया जाएगा।