Headlines

रमाला पुलिस पर हमला करने वाले तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आठ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र रमाला पुलिस ने पुलिस पर हमला करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आठ वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दर असल मामला रमाला थाना क्षेत्र के बुढपूर का है पुलिस को सुचना मिली की बुढपूर में कुछ लोग एक आदमी को बुरी तरह से मारपीट कर रहे है तथा उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी तोड़ फोड़ दी इस सुचना पर का0 चालक सुनील कुमार व होमगार्ड सुभाष मौके पर पहुंचे तथा उस व्यक्ति को उन लोगो से छुडाने का प्रयास किया तथा भीड़ को समझने का प्रयास किया तो भीड़ में शामिल रहे ग्राम प्रधान सचिन, आसिफ, अयूब , कयूम, असगर, हकीम, इरफान , फारूक, मुन्ना, शोएब, मोमीन हमीद, सागर व 02 महिला निवासीगण ग्राम बुढपूर थाना रमाला जनपद बागपत व 20_25 अज्ञात लोगों द्वारा दोनों पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज व लाठी डंडो व ईट पथर से हमला कर दिया तथा सरकारी गाड़ी को सतिग्रस्त कर दी इस संबंध में रमाला थाने पर बीएनएस की विभिन्न धारो व 7 सीएल ए एक्ट व 2/3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत हुआ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी एमपी सिंह ,एस आई राहुल प्रताप सिंह, एस आई अमित कुमार, अजय कुमार, मौ0 आरिफ, विकास कुमार, सोनित कुमार , ने दबिश देकर सागर पुत्र यामीन, फारूक पुत्र महमूद, इरफान पुत्र हकीम, कयूम पुत्र रशीद, हमीद पुत्र मांगा, असगर पुत्र मांगा, अयूब पुत्र निजामू, हकीम पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम बुढपूर थाना रमाला जनपद बागपत को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *