ब्यूरो चीप:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे डॉ0 गणेश सिंह, उपनिदेशक होमियोपैथिक चिकित्सा सेवाएं, उत्तराखंड का आगमन हुआ जिनका स्वागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल,फार्मासिस्ट वतन कुमार,योग अनुदेशक शहनाज, कुलदीप सिंह सहित आशा कार्यकर्ता कुलविंदर कौर ,नीलम, योग माया, रेखा द्वारा किया गया। डॉ गणेश सिंह द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाजपुर में दी जा रही विभिन्न सेवाएं जैसे की होम्योपैथिक परामर्श, निशुल्क औषधि, प्राथमिक जांचे, आउट रीच कैंप, हर्बल गार्डन एवं योगाभ्यास सत्र आयोजन मे संतोष व्यक्त किया।