ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम मुडिया कला निवासी अवतार चंद्र पुत्र अर्जुन दास ने शुगर फैक्ट्री के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह को शिकायती पत्र देकर नरेंद्र पाल शर्मा कर्मकार चीनी मिल बाजपुर द्वारा प्रस्तुत फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कर नियम अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की।अवतार चंद्र ने बताया फर्जी प्रमाण पत्र की जांच करते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई पदोन्नौती कर दी गई। उन्होंने बताया नरेंद्र पाल शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर एवं हाई स्कूल परीक्षा 1980-81 तथा 1981- 82 में इंटर कॉलेज बाजपुर से अनुत्तीर्ण की। आगामी शिक्षा हेतु विद्यालय से किसी भी अन्य शिक्षण संस्थान के लिए टीसी जारी नहीं की गई। नरेंद्र पाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत कथित हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के प्रथम मध्यमा एवं उत्तमा के प्रमाण पत्र का अवलोकन करने पर स्पष्ट होता है कहीं से भी युक्त प्रमाण पत्र वास्तविक नजर नहीं आते हैं प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है इसके साथ ही परीक्षा केंद्र का नाम भी भ्रमित करने योग्य है। नरेंद्र पाल शर्मा के लिपिक पद को शैक्षिक अंहताय इंटरमीडिएट या उत्तर माध्यमिक है। हिंदी साहित्य सम्मेलन उत्तर प्रदेश इलाहाबाद उत्तरांचल विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा परिषद मैं हाई स्कूल इंटरमीडिएट के समकक्ष मान्य नहीं है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र पाल शर्मा के फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें कार्य मुक्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की करने की मांग की।