बागपत/ तहसील बड़ौत/ उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत छात्रों को एक दिन का डीएम एसपी व्यवहार विभाग में जिम्मेदार पद पर बिठाया जा रहा है इसी क्रम में बड़ौत नगर पालिका ईओ पद पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जोहड़ी की छात्रा को भी एक दिन का योग बनाया गया उन्होंने इस दौरान तीन समस्याएं सुनी और सभी समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया और सरकार की इस पहल की काफी प्रशंसा की सुनैना का कहना है कि सरकार की योजना से मनोबल बढ़ रहा है वह आगे चलकर भी देश और परिवार का नाम रोशन करेंगी।

