Headlines

शारदेय नवरात्रि पर्व नगर एवं ग्रामीण लटेरी क्षेत्र मे बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।

Spread the love

लटेरी से जितेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट

नगर में लगभग 1 दर्जन से ऊपर पंडाल बनाकर दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। भव्य सजावट के साथ आकर्षक झाकी लोगो को मन मोह रही है। इस वर्ष बनाई गई झांकियों सभी झांकियों में श्री महाकाली नवदुर्गा उत्सव समिति आनंदपुर रोड़ की माता का दरबार कुछ विशेष सजाया गया है। जिसके दर्शन के लिए भक्त सुबह से देर रात तक पहुंच रहे है। आगामी दिन से श्रद्घालुओं की भारी भीड़ नगर में उमड़ना शुरू हो जायेगी। जहां की में ज्योति भी जलाई जा रही है साथ ही माता रानी का पंडाल इतना अलौकिक सौंदर्य से सजा है, मानो वैष्णो देवी स्वयं वहां विराजमान हो गई हों। आनंदपुर रोड़ के पंडाल की झांकी में बालक भी अपना जोरो से दिख रहे है जो पूरे आयोजन का सौंदर्य बढ़ा रही हैं।
इस बार आनंदपुर रोड़ के युवाओं ने कड़ी मेहनत करके झांकी को मां काली का रूप दे दिया हैं जिसमें प्रवेश द्वार अति सुंदर सजा दिया हैं जो एक नदी की तरह लग रहें हैं एक माटी से माता के चरण भी बना दिये हैं जो बहुत ही मनमोहक हैं इतना रास्ता तय करने के बाद आप मातारानी की प्रतिमा के सामने पहुँच जाते है माता की दिव्य मूर्ति की सुंदरता बहुत उत्तम दिखाई पड़ती हैं जहां की समिति वालों ने बहुत ही अच्छा अपना मनोबल बढ़ाया ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *