चुनार,मिर्जापुर। भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के द्वारा आज दिन बुधवार को नवागत उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा का स्वागत कर जनपद की प्रमुख समस्याओ को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। और मांग किया की वाराणसी शक्ति नगर मार्ग SH5 Aपर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा जो डीपीआर में भी नहीं है लीकेज भी बंद हो गया है जिसको हटवाने के संबंध में 11 मार्च को समय 11:00 बजे दिन से, धरना स्थल जहां 60 दिन से धरना चल रहा है टोल प्लाजा अहरौरा के पास किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिकारियों सहित उपस्थित होकर समस्याओं का निस्तारण कर लगे अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने मे सहयोग करें। वही 12 सूत्रीय समस्याओं को लेकर किसानो ने मांग किया की
किसानों को खरीफ की फसल में बे मौसम बारिश से हुए नुकसान का फसल बीमा के लिऐ ऑन लाईन शिकायत दर्ज कर फार्म जमा कर चुके हैं उन किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
ग्राम गोरखपुर माफी, चुनार, मिर्जापुर में 20 मार्च 2023 को बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लगभग 20 बीघा किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई राजस्व विभाग के सर्वे रिपोर्ट, और कई बार किसान दिवस व उप जिलाधिकारी महोदय चुनार को भी पत्रक देने के बाद भी आज तक किसानों को मुआवजा अभी नहीं मिला दिलाया जाए।भागवत राजवाहा से देवरिया व भगवतीपुर मौजा के किसानों की लगभग 20 एकड़ खेत की सिंचाई नहीं हो पाती है नाली की व्यवस्था पर सिंचाई सुनिश्चित कराया जाए। रेलवे क्रॉसिंग करहट पर बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) में अधिकृत किसानों के जमीन का बोनस ( पुनर्वास 5 लाख रू)अभी नहीं मिला है दिलाया जाय। भागवत बांध से निकली कुदारन से बरबकपुर तक नाली की सफाई कर पानी पहुंचाया जाए। जमालपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम दादो मे प्रस्तावित लिफ्ट कैनाल को लगाया जाए। जरगो बांध में लगा पटिहटा लिफ्ट कैनाल तक खुदाई कर पानी पहुंचाया जाए। जिससे 7 –8 गांवो की सिंचाई सुनिश्चित हो सके।
8 वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग पर नारायनपुर तिराहा से पुलिस चौकी बाईपास तक सड़क क्षतिग्रस्त हैं और सड़क मे बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं जिससे बराबर जाम और दुर्घटना की समस्या रहती है निर्माण कराया जाए। गोरखपुर माफ़ी मे राल्हूपुर माइनर पर रेलवे कॉरिडोर बनने की वज़ह से रेलवे के दोनो तरफ़ का बना सायफन समाप्त हो गया जिससे सैकड़ो बीघे भूमि जलमग्न रहती हैं, कई बार शिकायत करने पर सिंचाई विभाग और रेलवे की टीम ने मुआयना की परन्तु अभी तक सायफन का निर्माण नहीं हों पाया , निर्माण कराया जाय। जल जीवन मिशन के लिए गांव की सड़कों और गलियों को खोदकर पाइप डाला गया है जिससे सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है निर्माण कराया जाए ।और अभी तक विभाग के द्वारा टोटी भी नहीं लगा है लगाया जाय ।
राष्ट्रीय मार्ग NH7 पर बरईपुर गेट के सामने कट दिया जाए क्योंकि मिर्जापुर और बनारस आने जाने वालों के लिए विपरीत दिशा में चलकर जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने की समस्या बनी रहती है। बरईपुर डुमरी संपर्क मार्ग रेलवे कॉरिडोर बनने से भारी गाड़ियों के आवागमन से सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है निर्माण कराया जाए। ज्ञापन देने वालो मे प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्या , मंडल प्रवक्ता राजेश सिंह, मंडल सदस्य मुकुटधारी सिंह, पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह राम सिंगार सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष रामबृक्ष सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, व अन्य लोग उपस्थित रहे।
