झारखंड।दुमका जिला रानीश्वर प्रखंड ..
नीड्स संस्था के निदेशक मुरारी मोहन चौधरी की ओर से संचालित स्वाभिमान परियोजना के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सुरक्षित और जिम्मेवार पलायन जागरूकता अभियान की शुरुआत रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी पंचायत से संस्था के प्रवासन संसाधन केंद्र रानीश्वर संचालक संजय गोस्वामी के नेतृत्व में की गई। अभियान धनभाषा,माहौलबना,तालडंगल, और कुमीरदाहा पंचायत मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। सुरक्षित पलायन पर आयोजित नुक्कड़ नाटक जागरुकता अभियान मौके पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा कि सुरक्षित पलायन जागरूकता से ही संभव है। सुरक्षित पलायन की
सोच को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि इसके कानूनी पक्ष का प्रचार-प्रसार जन-जन तक किया जाए। कहा कि झारखंड में सुरक्षित पलायन की स्थिति अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इस राज्य से मानव तस्करी के मामले बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। जागरूकता अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए निड्स संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी अंकुर पारस ने कहा कि लाखों की संख्या में प्रत्येक दिन मजदूर पलायन कर रहे हैं, लेकिन ये सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन इनके साथ ठगी व शोषण का मामला सामने आ रहा है। अधिकांश युवतियां मानव तस्करी

का शिकार बन रही हैं। आजीविका के लिए बाहर जाना संविधान में निहित है। प्रावधान के मुताबिक कोई भी व्यस्क रोजगार के लिए बाहर जा सकता है, लेकिन उसके हक व अधिकार सुरक्षित कैसे हो यह जानकारी पहुंचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। विशेष तौर पर वापसी पलायन
कर्ता के साथ नियमित बैठक, किशोर एवं किशोरियों के साथ बैठक, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका के साथ नियमित बैठक कर इस मसले का हल निकालने की पहल की जा सकती है। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौजूद