संवाददाता -भूनेश्वर केवट



कपड़े और चप्पल तालाब की मेढ पर रखे हुये थे जिसे देखकर ऐंसा कयास लगाए जा रहे हैं, मृतक युवक ग्राम ककैया के नंदा समाज का बताया जा रहा है जिसका नाम नरेश नंदा उम्र 36 है,अपने ससुराल सिलगी आया था , ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना पुलिस मौके पर आज सुबह पहुंची पुलिस द्वारा एस डी आर एफ व होमगार्ड के गोताखोरों को बुलाने कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया गया परन्तु उनके आने के पहले ही युवक का शव पानी के उपर आ गया मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल बम्हनी पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।