Headlines

यातायात के नियमो का पालन करने के लिए किया जागरूक

Spread the love

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बडौत/ बिनौली: न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में परिवहन विभाग के सौजन्य से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि एडीएम(जे) सुभाष सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें, और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें। कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करें। यदि हम सभी इन नियमों का इमानदारी से पालन करें, तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस पखवाडे में रोज अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माल यात्रीकर अधिकारी संदीप जायसवाल ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शिक्षकों, विद्यार्थियों व मौजूद लोगों को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान लघु नाटक के माध्यम से लोगो को नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया। एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा, सीओ ट्रैफ़िक विजय सिंह तोमर व सीओ बागपत हरीश भदौरिया ने सड़क सुरक्षा के प्रति नियमो की जानकारी दी। स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी ने अतिथियों को स्मृति चिंह व शाल देकर सम्मानित किया। सीओ बडौत विजय चौधरी, एआरएम हाकिम सिंह, बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी, आरआई विंध्याचल गुप्ता, निदेशक अनुभव चौधरी, शिवानी चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डा. अमित गुप्ता, प्रधानाचार्य
मीनू सिरोही, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स,
मोनू राणा, रविंद्र हट्टी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *