एफ.एल.एन प्रशिक्षण का समापन आज

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। निपुण भारत मिशन अंतर्गत बीआरसी हरिहरपुररानी पर चल रहे एफ.एल.एन प्रशिक्षण का आज समापन होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के शिक्षकों का चार दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण आज समाप्त हो जाएगा। फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी अर्थात बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण 16 अगस्त से प्रारम्भ हुआ था जो आज 28 सितंबर को समाप्त होगा। इस प्रशिक्षण में कुल 600 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष कक्षा 1 व 2 में लागू एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों सारंगी (हिंदी) आनन्दमय गणित (गणित) और मृदंग (अंग्रेजी) की जानकारी और उनके उपयोग की रणनीति सभी शिक्षकों को देना था। इसके साथ कक्षा 1, 2 और 3 की हिन्दी, गणित की संदर्शिकाओं कार्य पुस्तिका के नियमित प्रयोग के साथ साथ कक्षा 4 और 5 में भी संदर्शिका आधारित शिक्षण तथा 42 दिन की पुनरावृत्तयतमक और उपचारात्मक योजना की जानकारी देना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रहा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य संदर्शिका आधारित शिक्षण करके कैसे छात्रों को निपुण बनाएं इस पर भी जोर दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार के संयोजकत्व में नवाचारी उपागमों के साथ प्रशिक्षण की उत्तम व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप 5 प्वाइंट टूल किट और अपने लिए दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर अपने विद्यालय को निपुण बनाने का प्रयास करें। प्रशिक्षक के रूप अकादमिक रिसोर्स पर्सन (A.R.P) दिजेंदु त्रिपाठी, महेश कुमार शुक्ला, अनूप श्रीवास्तव, तरुण कुमार गुप्ता, जिले में अकादमिक सहयोग कर्ता के रूप में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (L.L.F) के ब्लॉक एकेडमिक कोआर्डिनेटर असरा फातिमा और अजय कुमार मिश्रा टाटा ट्रस्ट से दिनेश चंद्र शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *