रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत /बडौत/ बडौत थाने का सीओ बडौत ने किया औचक निरीक्षण आज बडौत सीओ विजय चौधरी ने बडौत थाने का निरीक्षण करते हुए अर्दली रूम में पहुंचे वहां उपस्थित कर्मचारीगणों से लंबित विवेचनाओ के संबंध में जानकारी ली तथा लंबित विवेचनाओ का जल्द निस्तारण के लिए दिशा निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिया गया सीओ विजय चौधरी ने कहा की जो भी फरियादी थाने पर अपनी शिकायत लेकर आये उसकी शिकायत का समाधान जल्द से जल्द किया जाए पुलिस गस्त को बढाया जाये व अपराधो पर नियंत्रण किया जाये तथा निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जाऐ तथा अपराधीयों पर नकेल कसने को कहा