रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ बागपत/ आरटीओ बागपत राघवेंद्र सिंह विकास भवन में चल रही मॉक ड्रिल के बाद अपने कार्यालय के लिए जा रहे थे तभी जिला मुख्यालय के सामने एक देवेंद्र नमक किसान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया तुरंत ही आरटीओ राघवेंद्र सिंह ने अपने चालक से गाड़ी को रुकवाया और अपनी गाड़ी से घायल किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार कराया। आरटीओ राघवेंद्र सिंह कि इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही है आरटीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है। वह जरूरतमंदों की मदद करें और कोई भी व्यक्ति अगर घायल है तो उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचए।