मौदहा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बाइक सवार दंपति के साथ लूटपाट करने के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को सीएचसी मुस्करा ले जाया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट की नगदी, लूटा गया मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गई है। मुस्करा थाना प्रभारी शशि कुमार पांडे ने बताया कि गत 18 सितंबर को महोबा जनपद के खरेला कस्बा निवासी बृजेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद अनुरागी जरिया थाना क्षेत्र के कछवा कला से अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था। तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सर्विस रोड पर बसौठ और गुंदेला के मध्य तीन अज्ञात बाइक सवारों ने दम्पत्ति के साथ मारपीट करते हुए एक अदद मोबाइल, 20 हजार रुपये व एक अदद मंगलसूत्र छीन लिया था। जिसका मुकदमा मुस्करा थाने में धारा 191(2), 115(2), 309(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। 20 सितंबर को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र सुभाष पाल निवासी ग्राम बिहुनी थाना मुस्करा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लूट के 2200 रुपये बरामद किये गए। पूछताछ के बाद बाइक व मोबाइल फोन बरामद करने के लिये मौदहा डैम बांध रोड के जंगल से मोटर साइकिल बरामद की गयी। मोबाइल फोन बरामद करते समय पूर्व में छुपाए गये मोबाइल फोन के साथ अवैध असलहा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया। अभियुक्त को आत्मसमर्पण के लिए ललकारने पर उसने अवैध असलहा तान दिया तब पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करने पर अभियुक्त ओमप्रकाश के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लग गयी जिससे वह गिर गया। मौके पर उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मुस्करा ले जाया गया है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक शिवम पाण्डेय, उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक राजीव साहू, उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप शर्मा, आकाश कुमार, नीरज राजपूत शामिल रहे।

