इंदौर।सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल कर डर फैलाने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच ने द्वारिकापुरी क्षेत्र से पकड़ा, आरोपी के विरुद्ध की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई…
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के द्वारा अपील मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने और अपनी दहशत दिखाने वालो पर कार्रवाई की जा रहे है, वही इस की एक मामले में क्राइम ब्रांच ने द्वारिकापुरी क्षेत्र एक युवक को पकड़ा है, जिसने चाकू, बंदूक और तलवार के साथ अपने वीडियो सोशल मीडिया डाले थे, पकड़े गए आरोपी का नाम लोकेश पिता मुकेश नाथ धारे उम्र 20 वर्ष निवासी सूर्य देव नगर है, जिसने सोशल मिडिया पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा है।
रिपोर्टर —————- सरफराज़ खान
