फिरोजाबाद। मंगलवार को बोर्ड की बैठक में पांच अरब से अधिक विकास कार्यो का बजट पास होने पर पार्षद भड़क गए। उन्होंने महापौर और नगरायुक्त पर बिना पढ़े बजट पास करने का आरोप लगाया। पार्षद विरोध में जमीन पर लेट गए। माइक की केबल निकाल दी और बोर्ड बैठक कक्ष की बत्ती बुझा दी। विरोध के बाद भी बजट पास कर दिया गया।
सोमवार को नगर निगम परिसर में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद मंगलवार को बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। बैठक चल रही थी। जिसमें महापौर कामिनी राठौर और नगरायुक्त घनश्याम मीणा ने संयुक्त रूप से पांच अरब 53 करोड़ 9 लाख 14 हजार रुपये के बजट को बिना पढ़े पास कर दिया। इसी बात को लेकर वार्ड नंबर 20 के पार्षद मनोज शंखवार बिगड़ गए। उन्होंने इसे गलत बताते हुए हंगामा कर दिया। उनके साथ अन्य पार्षद भी आ गए। उन्होंने हंगामा करते हुए महापौर और नगरायुक्त के माइक की केबल निकाल दी। हाल की बत्ती बुझा दी। इतना ही नहीं वह जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि इतना बड़े बजट को पास करने से पहले उसे सदन में पढ़कर सुनाना चाहिए था। कितने लोग उसके पक्ष में हैं और कितने विपक्ष में यह भी पता लगना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पार्षदों के विरोध के बाद भी नगरायुक्त और महापौर ने बजट को पास कर दिया। महापौर ने बताया पार्षदों की समस्या को सुना गया। बजट को पास कर दिया गया है।

फिरोजाबाद से जिला संवाददाता राकेश वर्मा के साथ जाहिद हुसैन