रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत


बागपत/ बड़ौत तहसील/ राज्यमंत्री जयंत चौधरी आज मंत्री बनने के बाद पहली बार बागपत पहुंचे जहां उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने छपरौली में रनिंग ट्रैक और आउटडोर किम का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना बकाया भुगतान जल्द होगा और किसने की सभी समस्याओं का समाधान होगा।
राज्यमंत्री जयंत चौधरी स्किल डेवलपमेंट विभाग की तरफ से निर्मित रनिंग ट्रैक और आउटडोर जिम का उद्घाटन किया ।इसके साथ ही उन्होंने छपरौली की जनता को संबोधित करते हुए जल्द बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने का आश्वाशन दिया ।इसके साथ ही जयंत चौधरी ने वन इलेक्शन वन नेशन पर बयान दिया । कहा की जनता को विश्वास रखना चाहिए की सरकार लगातार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए फैसले ले रही हैं।साथ ही उन्होंने खड़गे द्वारा पीएम मोदी को लेकर लिखने की बात पर चुटकी ली।खड़गे के पत्र को लव लेटर बताते हुए कहा की राजनीति में अक्सर लव लेटर लिखे जाते हैं।वही जब पत्रकारों ने उनसे विनेश फोगाट के चुनाव लडने पर सवाल किया तो जयंत ने कहा ।पहले फोगाट कुश्ती लड़ती थी तो में भी स्वागत करता था लेकिन अब वह विपक्षी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं और में दूसरी पार्टी से।इतना ही नहीं जयंत चौधरी ने छपरौली की धरती से सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार प्रसार किया । जयंत चौधरी ने छपरौली शाहिद बागपत के लोगों का धन्यवाद किया और कहा जितना सम्मान उन्हें और उनके परिवार को मिला है इतना इस धरती ने अभी तक किसी को नहीं दिया है। इस मौके पर जयंत चौधरी के साथ आरएलडी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर पूर्व विधायक अजय छपरौली वर्तमान विधायक अजय कुमार राजू सिरसाली ओमवीर ढाका सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।