बैठक का संचालन करते हुए सर्वप्रथम, सदस्य सचिव/उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री महेश चन्द शर्मा ने श्रीमान परिवहन आयुक्त महोदय उ0प्र0 के निर्देशो के क्रम स्कूली वाहनो के विरुद्ध की जा रही प्रवर्तन कार्यावाही से अवगत कराया तथा बताया कि 188 स्कूली वाहन स्वामीयो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनस एवं बिना वैद्य परमिट वाहन संचालन करने पर उनके वाहनो का पंजीयन निलम्बित कर दिया गया हैं तथा उनकी सूचना वाहन स्वामी संचालको को नोटिस के माध्यम से दी जा चुकी हैं तथा अब ऐसे वाहनो की पंजीयन संख्या सार्वजनिक रुप से समाचार पत्रो में भी प्रकाशित कराई जा रही हैं ताकि वाहन का प्रयोग करने वाले अभिभावको को भी यह ज्ञात हो सके कि ऐसे वाहनो में अपने बच्चो को न भेजे।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन संचालित करने पर सख्त कार्यावाही की मॉग की जिस पर अपर जिला अधिकारी महोदय ने यातायात प्रभारी को प्रवर्तन कार्यावाही और तेज गति से चलाने का निर्देश दिया तथा स्कूलो के पास बने अवैद्य पार्किंग स्वामीयों के विरुद्ध सख्त कार्यावाही का भी निर्देश दिया।
उक्त बैठक में जिला सड़क सुर्रक्षा समिति द्वारा कराई गयी भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागीयो मास्टर ट्रेनर एवं गैर सरकारी संगठनो के पदाधिकारी एवं गुड सेमारियटन एवं परिवहन निगम के चालको एवं परिचालको को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश चन्द शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमति मोनिका, सहायक क्ष्ेात्रीय प्रबन्धक रोडवेज मुहम्मद शफी, यातायात प्रभारी श्री धर्मेन्द्र खोकर, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के गैस सरकारी सदस्य, पंडित पराग शर्मा एवं गुलशन पुरी तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा आदि उपस्थित रहें।





