रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई


नशीले इंजेक्शन लगाते नशेड़ियों के वीडिओ वायरल होने के बाद हरकत में आया औषधि विभाग कर गया खानापूर्ति
हरदोई। शाहाबाद मंगलवार क़ो सोशल मीडिया पर नशेड़ियों द्वारा नशे का इंजेक्शन लगाते हुए एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,वीडिओ में कई नशेड़ी नशे का इंजेक्शन लगाते हुए देखे जा सकते हैं,और यह कहते सुने जा सकते हैं कि नशीले इंजेक्शन राम मेडिकल स्टोर व मोहन मेडिकल स्टोर पर मिलते हैं,इसके बाद औषधि विभाग हरकत में आया और सहायक आयुक्त लखनऊ ब्रजेश कुमार व औषधि निरीक्षक हरदोई स्वागतिका घोष ने शाहाबाद पहुंचकर दोनों मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापे के दौरान राम मेडिकल स्टोर पर एविल इंजेक्शन पाया गया, जिसका क्रय-बिक्रय मेडिकल संचालक प्रस्तुत नही कर पाया। एविल इंजेक्शन का प्रयोग नारकोटिक पाउडर में मिलाकर नशे के रूप में किया जाता है,टीम ने मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध औषधियों का नमूना एकत्रित कर फर्म क़ो बंद कराया। इसकी भनक लगते ही मोहन मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गया। ज़ब टीम पहुंची तो मेडिकल स्टोर बंद पाया गया,टीम ने बंद दुकान पर नोटिस चस्पा करते हुए इसकी सुचना स्थानीय पुलिस क़ो दी।
शाहाबाद में बड़े स्तर पर चल रहा नशे का कारोबार
शाहाबाद। नशे का इंजेक्शन लगाते वीडिओ वायरल होने के बाद औषधि विभाग हरकत में आया और जैसे ही छापेमारी की सुचना मेडिकल स्टोर संचालकों क़ो हुई तो नगर में अधिकांश मेडिकल संचालक दुकान बंद कर इधर-उधर टहलते दिखाई दिए बहीं टीम भी कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति करके चलती बनी,इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नगर में कितने बड़े स्तर पर नशे का कारोबार मेडिकल स्टोर की आड़ में हो रहा है। जानकारों की माने तो हर माह लाखों के नशे के इंजेक्शन नगर में बेंचे जाते हैं, बहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की सुचना मिलते ही राम मेडिकल स्टोर ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व दवाईयां मेडिकल स्टोर से हटा दी थी।