बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भाजपा में रोष, निकाला मौन जुलूस

Spread the love

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ तहसील बडौत/बड़ौत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला। जिसमें काफी संख्या में भाजपाई शामिल हुए। इस दौरान हाथ में मोमबत्ती लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसक घटनाएं जारी हैं। खासकर हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही है। जिस पर भाजपा के कार्यकर्ता व हिन्दू संगठन ने चिंता जताई है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं‌।
इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, सुभाष चन्द्र जैन, अंकित लपराना, आलोक शास्त्री, अतुल जैन, विनोद पांचाल, नगर अध्यक्ष चिराग जैन, सभासद राकेश जैन, गौरव तोमर, जयप्रकाश जैन, प्रमेन्द्र तोमर, प्रतिभा शर्मा, मिनाक्षी सिसौदिया, सविता गोयल, राखी पंवार, पोविन्द्र तोमर, सत्यपाल उपाध्याय, आत्माराम मौर्य, पवन शर्मा, प्रभात स्वामी, मुदित जैन, सत्यव्रत आर्य, राकेश पांचाल, अमरजीत पंवार, मुकेश जैन, वन्दना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *