रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/बागपत में न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 14 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न मामलों का निस्तारण सुलभ एवं सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला जज संजय कुमार मलिक ने अधिकारियों न्यायाधीशों के साथ बैठक कर लोक अदालत को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया वहीं अधिकारियों ने लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी हैं जिला जज संजय कुमार मलिक ने कहा कि संबंधित पक्षकारों को कम से कम दो नोटिस तामिल कराए जाएं जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर जा सके वहीं अपर जिला एक सत्र न्यायाधीश शिवकुमार ने कहा कि यह एक सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें कोई भी व्यक्ति अपना सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर सकता है उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें पहुंचने कीअपील की है।