रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती




भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के मॉडल राजकीय महाविद्यालय में 130 स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने नौ अगस्त 1925 को हुए काकोरी ट्रेन कांड पर अपने विचार व्यक्त करते हुये स्मार्टफोन की उपयोगिता बताई। उन्होंने स्मार्टफोन के दुरुपयोग से बचने के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में प्राचार्या डा. विद्या वर्मा, डा. शक्ति गुप्ता, प्रभारी नरेंद्रदेव चौधरी, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मीनू महाराज, मीरा गुप्ता, आशीष गुप्ता, राम मूर्ति आदि उपस्थित रहे।