सिद्धार्थनगर (ब्यूरो) इटवा/विकासखंड खुनियाव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मां गौरी महिला स्वयं सहायता समूह, घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तर्ज पर तिरंगा झंडा बनाकर तैयार कर रहे हैं। जहां खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने समूह के महिलाओं को बढ़-चढ़कर तिरंगा झंडा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि अभी समय है तीन-चार दिन के भीतर अधिक से अधिक तिरंगा झंडा बनकर तैयार हो जाएगा जो की विकासखंड के प्रत्येक गांव में झंडा वितरण भी हो जाएगा ताकि हर घर तिरंगा लग सके। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी अजय कुमार, शिवकुमार दुबे और अभिषेक तिरंगा झंडा बनवाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।



ब्यूरो रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
पंकज श्रीवास्तव