Headlines

दरोगा ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की चौकी में बंद कर की पिटाईभाजपा कार्यकर्ताओं में रोष जिलाध्यक्ष को बुलाकर बताया मामला

Spread the love

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बिनौली: बरनावा गांव में भाजपा बूथ अध्यक्ष को पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा द्वारा पिटाई करने के मामले में शनिवार को ठाकुरद्वारा शिव मंदिर में
कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमे पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्षे के समक्ष कार्यकताओं ने घटना की जानकारी देकर कड़ा रोष प्रकट किया। इस दौरान ग्राम सचिव व दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।
बरनावा गांव निवासी प्रवीण रुहेला ग्राम पंचायत सदस्य व भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। उसका आरोप है कि बरनावा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी एसआई सुभाष चंद यादव ने उसे तीन दिन पूर्व कांवड यात्रा के दौरान पुलिस चौकी पर बुलाकर बंद करके नीचे गिराकर लात घूंसों से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे उसे शरीर में पीड़ा हो रही है। इस दौरान दरोगा ने जेल में बंद करने की भी धमकी दी। प्रवीण ने ग्राम सचिव गौरव राणा पर भी गाली गलौच करने व धमकी देने के आरोप लगाए हैं। इस घटना का कल शाम जब भाजपा कार्यकताओं को पता चला तो उनमे रोष फैल गया। कार्यकताओं ने एकराय होकर निर्णय लिया कि जिलाध्यक्ष को बुलाकर पूरी घटना बताई जाएगी। जिसके बाद आज ठाकुरद्वारा शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय को पूरी घटना
बताई गई तथा प्रवीण ने उन्हे लिखित शिकायत भी दी। घटना सुनकर जिलाध्यक्ष सकते में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा होना निंदनीय है। कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने इस मामले में डीएम व एसपी से मिलकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन त्यागी, अनुज बागड़ी, अशोक गुप्ता, महेश शर्मा, सतीश बाल्मीकि, अनिल, मुकेश त्यागी, मास्टर अनीश कुरैशी, अनुराग कश्यप,
मोहित जैन, राकेश कुमार, देवेंद्र जैन,
कृष्णा गुर्जर, प्रताप सिंह, राधे बागडी, अवधेश, विनोद पृजापति, रामफल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *