Headlines

तहसीलदार व बीईओ ने औचक निरीक्षण में चखा एमडीएम।

Spread the love

सिद्धार्थनगर (ब्यूरो) बांसी/ चेतिया। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। खुनियांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुर्थीडीहा का तहसीलदार बांसी राघवेन्द्र पाण्डेय व बीईओ ओम प्रकाश मिश्र ने औचक निरीक्षण किया और बच्चों के साथ बैठक कर एमडीएम को चखा। तहसीलदार बांसी राघवेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों से संचारी रोग के विषय में पूछा और रोकथाम के उपाय बताये। इस दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। कम्पोजिट ग्रान्ट,स्पोर्ट ग्रान्ट व अन्य मद में प्राप्त धनराशि के बिल बाउचर व कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। रसोईघर स्वच्छ,शौचालय में नल जल की आपूर्ति व हैण्डवाश सक्रिय पाया गया। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की सन्तोष जनक उपस्थिति पायी गयी। प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र ने बताया कि कई माह से इण्डिया-2 दूषित जल दे रहा है,जिसे ठीक कराया जाना आवश्यक है। बीईओ ओम प्रकाश मिश्र ने प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र को परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थनगर पंकज श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *