Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।



एंकर ।
जनपद फर्रूखाबाद के कायमगंज में बड़ा हादसा होने से बचा शहर के बीचों बीच गर्ल्स कॉलेज की बिल्डिंग के अंदर की फर्श धसी हो सकता था बड़ा हादसा।
कायमगंज में शहर के
श्यामा गेट के पास बीच बाज़ार में बने कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लंच के समय फर्श धसने से अफरा तफरी मच गई जिस जगह पर ज़मीन धसी है उसके पास बच्चों का कक्षा 6 का क्लास रूम बना हुआ है बच्चे अपने क्लास में थे ज़मीन धने से सभी बच्चे अपने क्लास रूम से बाहर निकल कर आ गए बच्चों की चीख पुकार सुनकर अध्यापकाएं भी आ गई बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया लंच के समय हादसा होने से बच्चे बाल बाल बच गए घटना में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा विद्यालय से बच्चों कर दी घटना की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी मौक पर उप जिलाअधिकारी व सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।