रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती


हमीरपुर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर हरकत में आये यातायात विभाग ने आज बड़ा चौराहा, थाना चौराहा में कड़ी कार्यवाही करते हुये करीब दो सैकड़ा ऑटो व ई रिक्शा के चालान किए। इनमें 25 ई रिक्शा व ऑटो सीज कर दिए गए हैं। प्रभारी यातायात के अनुसार सीज किए गए इन वाहनों पर ढाई लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
प्रभारी यातायात हर्वेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन मौदहा कस्बे सहित पूरे जिले में अनियंत्रित तरीके से वाहनों का संचालन होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इस संबंध में शासन ने संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया है कि जांच पड़ताल कर अवैध रूप से हो रहे वाहनों के संचालन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के दृष्टिगत 200 ई रिक्शा व ऑटो के चालान किए गए हैं। इनमें मौदहा के 23 व सुमेरपुर के दो ऑटो ई रिक्शा में कोई कागज न मिलने से इन्हें सीज कर दिया गया है। सीज किये वाहनों को कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। यातायात विभाग के इस अभियान से काफी हड़कंप मचा रहा और पकड़ धकड़ की सूचना पर वाहन चालक भी दाएं बाएं गलियों में गुजरते हुए भाग निकले।