रानीश्वर प्रखण्ड में मनरेगा कार्य हुआ नहीं और लाखों रुपयों की कर ली गई निकासी

Spread the love

रानीश्वर प्राखंड के रंगलिया पंचायत में मनरेगा कार्य में भरी अनमिता बरती जा रही है रंगालिया पंचायत में मोरम टॉपिंग का कार्य हुआ ही नहीं है और लाखों रूपया की कर ली गई है निकासी

1कुकड़ीभाशा गांव से आरइओ रोड से गोसाई पाड़ा तक मोरम टॉपिक निर्माण कार्य का स्वीकृतई 23 -24 को दी गई है। जिसमें एक इंच भी मोराम नहीं लगाया गया है और मोरम का पूरा रुपया निकासी कर लिया गया है। लगभग दो लाख से ज़्यदा की निकासी किया गया है।

2 लकरा घाटी गांव से समीर मियां के खेत तक मिट्टी मोराम कार्य में सिर्फ पुलिया का नीब रखा गया है और लगभग दो लख से ज़्यदा की निकासी कर ली गई है।
लगातर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद भी मनरेगा में भरी अनमिता बरती जा रही है और अधिकारी मोन है

ममले को लेकर सहायक अभियांता और कनिय अभियांता का कहना है। की इस विषय में हमको पता नहीं है किस तरह से निकासी किया गया ना मैंने सिगनेचर किया है और ना ही एमबी बुक की गई है।
जिस तरह से बिना कार्य का पेमेंट हुआ। जिस का माफी पुस्तक नहीं बनाया गया है। और ना ही कार्य हुआ है वैसे योजना में पेमेंट हो जाना कहीं ना कहीं ऑपरेटर या भेंडर पर सवाल उठता है। जिस योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है और मापी पुस्तक भी बना दिया गया है उस योजना में पेमेंट नहीं होना और जिस योजना में कार्य ही नहीं हुआ उसे योजना में भुगतान करना समझ से परे है सहायक अभियंता अख्तर अंसारी के द्वारा बताया गया संबंधित भेंडर को दो दिन का टाइम दिया गया है अगर 2 दिन के अंदर कार्य नहीं करता है तो 12% जादा हिसाब के दर से रुपया जमा करना होगा।

इस मामले से आप समझ सकते हैं किस तरह का मनरेगा में गड़बड़ी की जा रही है । लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद भी मनरेगा की कार्य में कोई सुधार नहीं है। ऑपरेटर भेडर बिचोलिया की मिली भगत से की जा रही है मनरेगा में लूट ।मनरेगा कर्मी 18 तारीख से हड़ताल में है फिर भी पेमेंट किया जा रहा है। यह एक उच्च स्तरीय जांच का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *