आवासों में तीन दिनों के अंदर छत डालने के दिये गए निर्देश

Spread the love

पारा ओझी व चन्दौखी में आयोजित हुई ग्राम चौपाल

REPORT – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के पारा ओझी व चंदौखी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर पारा ओझी में दो व चन्दौखी में तीन शिकायतें आई। जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए।
पारा ओझी में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने अधूरे पड़े आवासों को मौके पर जाकर देखा और तीन दिनों के अंदर छत डलवाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को ग्राम चौपाल के तहत खंड विकास अधिकारी ने पारा ओझी में चौपाल लगाई। उन्होंने बताया कि दो शिकायतें आई। जिसमें एक महिला ने राशन कार्ड न होने की शिकायत की। जिस पर संबंधित विभाग को महिला का आवेदन कराकर राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। दूसरी शिकायत एक साल से विधवा पेंशन न आने की आई। जिस पर समाज कल्याण विभाग के कर्मी को मामले को निस्तारित करने की निर्देश दिए गये। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास पूर्णता की ओर है। सिर्फ छत पड़ना शेष है। जिस पर लाभार्थियों से मिलकर आवासों पर दो-तीन दिन के अंदर छत डलवाने के निर्देश दिए गए। चन्दौखी में एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद ने अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि एनआरएलएम के सदस्यों ने समूह की बैठक न होने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने अध्यक्ष व सचिव को बैठक करने की निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय के पास जल भराव की शिकायत की। जिस पर सचिव को जल निकासी की व्यवस्था कराने को कहा गया। एक रास्ते में खरंजा के ऊपर पानी भरने का मामला आया। मोहल्ले वासियों ने इसके ऊपर सीसी डलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर में चल रहे कार्य को देखा गया। जहां पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा था। इस मौके पर ग्राम स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *