सीडीओ ने मौदहा ब्लॉक के पांच कार्यों को श्रमदान किया घोषित

Spread the love

REPORT – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर मुख्य विकास अधिकारी ने मौदहा ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों के पांच कार्यों को श्रमदान घोषित करते हुए खंड विकास अधिकारी को किसी तरह का भुगतान न करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
शिकायतें मिलने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने गत 21 जुलाई को ग्राम पंचायत रोहारी एवं पिपरौंदा के पांच कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। ग्राम पंचायत रोहारी के मजरा बहरेला के कजलिया तालाब, ग्राम पंचायत पिपरौंदा के झलवा तालाब के अलावा जल रोक बांध, गुलजार सिंह के खेत में मेड़ बंधी कार्य, नूर अली के खेत में मेड़बंधी कार्य का मौके पर निरीक्षण किया था। यह सभी कार्य किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा कराए गए थे। इन सभी कार्यों की मनरेगा योजना से वर्क आईडी निकाली गई थी लेकिन मस्टर रोल नहीं जारी किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अब सभी कार्यों को श्रमदान घोषित करते हुए भविष्य में इन कार्यों का किसी तरह का भुगतान न करने के सख्त निर्देश खंड विकास अधिकारी मौदहा को दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *