नानपारा जनपद बहराइच के मेहल्ला राढ़न टोला से हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरने के लिए गाजे बाजे के साथ नाचते गाते धूम मचाते बोल बम का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में कांवरिया तकिया घाट जल भरने के लिये मुख्य मार्ग से होते हुए रात्रि में तकिया घाट के लिए रवाना हुए इसमें प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रही वहीं सावन के प्रथम सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिया तकिया घाट से जल भरकर गाजे बाजे के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए नानपारा में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़कर पूजा अर्चना कर के इमामगंज चौराहा होते हुए निकट बाईपास रोड रामलीला मैदान शिवाले बाग मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र भांग धतूरा चढ़ा कर जल को अर्पित किया और भगवान भोलेनाथ से अपने मन की इच्छाओं को कहा,माना जाता है सावन का महीना बाबा भोलेनाथ के लिए सबसे पवित्र महीना होता है कि सावन माह भक्त सच्चे मन से उनकी भक्ति और पूजा अर्चना करता है तो उनको दर्शन अवश्य देते हैं इसलिए सावन माह में भगवान भोलेनाथ के शिवालय में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं इस माह में सबसे ज्यादा शिव भक्त दूर-दूर से अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर जल वा दूध अर्पित करते हैं उत्तर प्रदेश बाबा योगी सरकार कांवरियों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर रखा है सबसे ज्यादा कंवारिया कंवर को लेकर मंदिरों में पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं वहीं कांवरिया संघ के अध्यक्ष प्रधान वर्मा सभासद छत्रपाल वर्मा बबलू ठाकुर अशोक वर्मा सनी वर्मा रवि गुप्ता विनोद गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे
जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक सिंह व राजा बाजार चौकी इंचार्ज नितिन उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे


