Headlines

वृक्षारोपण जन अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए श्रम एवंसेवायोजन मंत्री ने लोगो को किया प्रेरित ..

Spread the love

रिपोर्ट..वसीम


मीरजापुर। प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम के तहत.आज जनपद के नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक विविध कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया गया। मुख्य कार्यक्रम बी0एच0यू0 बरकछा के पहले पहाड़ी क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण/नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम व सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष सहकारिता जगदीश पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, मुख्य पन संरक्षक मनीष मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वंय संगठनो के सदस्यो, स्कूलो के छात्र-छात्राओं, एन0सी0सी0 कैडेट व अन्य अधिकारियांे व नागरिको के द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि/श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि धरती पर पर्यावरण को ठीक करने के लिये दुनिया के मंच पर अनेक देशो के द्वारा इस संकट से निपटने के लिये जब चर्चा की गयी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी ने कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान प्रारम्भ कर भारत देश इसकी अगुवाई करेगा। विगत 2018 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वृहद वृक्षारोपण करते हुये एक रिकार्ड बना रहा हैं। जिससे ग्रीन बेल्ट में काफी सुधार आया। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक वृक्षारोपण कर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। उन्होने कहा कि जो भी वृक्ष लगाए जाए उसका संरक्षण लगाने से भी अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होेने डेनमार्क व जापान की चर्चा करते हुये कहा कि उन देशो के द्वारा पर्यावरण के मानक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है हम सभी को भी यह समझने की आवश्यकता हे जो वृक्ष मानव जीवन व जीव जन्तु के लिये फायदा पहुंचाए उसका रोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी नागरिको से अपील करते हुयेे कहा गया कि सभी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसका संरक्षण करे उन्होेने कहा कि मां कभी भी अपने बच्चों से कुछ लेती नही बल्कि उन्हें हमेशा अपना प्यार देती रहती है इसी तरह जब भी एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसको संरक्षित कर बड़ा करेगें तो आजीवन आने वाले हमारी पीढ़ी को बिना कुछ लिये हमे लाभ पहुचंाता रहेगा। उन्होने कहा कि आज धरती मां की सेहत पेड़ो की बेहद कटान से खराब है तो हम सभी का कतव्र्य है उसकी सेहत को ठीक करने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली लाए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व विधायकगण के द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट के छात्रो व अन्य स्कूल आए छात्र-छात्रो को पौध वितरित करते हुये उन्हे लगाने तथा देखभाल करने के लिये भी कहा गया।
विधायक नगर ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र धार्मिक पर्यटन व पर्यावरण के दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है यहां का वातावरण, हमेशा शुद्ध व स्वास्थ्य के लिये लाभदायक रहा हैं। विधायक ने कहा कि पूर्व में ओझला पुल के चारो तरफ बड़ा कूप हुआ करता था जो आज बारिश की कमी के कारण तथा जल स्तर नीचे जाने के कारण सूखा गये है, जल स्तर का नीचे होना तथा बारिश का न होना पुराने पेड़ का खत्म होने कारण पर्यावरण के असंतुलित होने से हो रहा है। उन्होेेने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार है। अतएव सभी लोग पेड़ लगाने के साथ ही इसे संरक्षित करने का संकल्प अवश्य लें।
सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह ने जन सामान्य से अपील करते हुये कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करे तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में लगभग 36.50 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को एक-एक पेड़ सभी लोग लगाकर पूर्ण करें। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी ने भी सभी को पौधरोपण के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण/नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम ने कहा कि पेड़ को लगाने से अधिक उसके संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि जो पेड़ जिसके द्वारा लगाया जाए कम से कम बरसात आने तक उसमें पानी डाले और ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित रखे तभी वृक्षारोपण का अभियान सफल माना जायेगा। उन्होने कहा कि धरती पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पालीथीन अथवा ऐसी उपयोग में आने वाली वस्तुओं का तिरस्कार किया जाए, जो प्रयोग में लाने के बाद काफी दिनो तक नष्ट नही होता ऐसे पालीथीन आदि मानव जीवन के लिये काफी नुकसानदेह हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कैबिनेट मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों को स्वागत करते हुये कहा कि पूरे जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है पूरे जनपद में लगभग 94 लाख से अधिक वृक्षो को लगाया जाना है जिसके लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये 26 विभागो को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस अभियान में विभिन्न श्रेणियों के पौधो को लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि फलदार पौधो के साथ वन औषधियों के पौधो को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि अहरौरा में वहां के लोगो के द्वारा खोरैया की लकड़ी की मांग की गयी थी। जिसके लिये प्रभागीय वनाधिकारी से वार्ता के पश्चात इस बीज की बुआई की गयी है अगले वर्ष यह पौधे तैयार हो जायेंगे। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्राप्त लक्ष्य 9386816 के सापेक्ष 9406318 पौधो का पौधरोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *