कोयला मजदूर सभा के प्यारे श्रमिक साथियों जैसा कि आपको मालूम है कि HMS इकलौता श्रम संगठन है जो साल भर निरंतर धरना प्रदर्शन के माध्यम से आप लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। और निरंतर आप सबका सहयोग भी मिलता आ रहा है और पूरी उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा यही वजह है कि संगठन की गतिविधियों एवं कौशलेंद्र तिवारी,विवेक शुक्ला,मुकेश लहरें,अजय नारायण के कार्यशैली से प्रसन्न होकर श्री उत्कर्ष सिंह, भदरा 7&8 खदान, एवं 9&10 खदान से श्री दद्दू कोरी ने कोयला मजदूर सभा का दामन थाम लिया


कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि साथियों इस बार की संगठन की लड़ाई आर या पार की लड़ाई लड़ी जा रही है। इस बार स्टॉफ, कर्मचारी की पदोन्नति,लोडर भाइयों के MGB का एरियर्स रवि साहू, मुन्ना यादव, का बेसिक सुधार एवं एरियर्स, गोविंदा टाउनशिप में वॉल्वमैन की नियुक्ति, ज को क्षेत्र में सभी कालोनियों में इलेक्ट्रीशियन की नियुक्ति सभी कालोनियों में साफ सफाई का टेंडर पुनः चालू कराने कर्मचारियों के घरों का खिड़की दरवाजा बदलने,तथा प्लास्टर फ्लोरिंग का कार्य किए जाने कालोनी में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं अन्य पेंडिंग कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता संगठन अनवरत प्रदर्शन जारी रहेगा।आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ल,महामंत्री रमाशंकर तिवारी,उप महामंत्री कौशलधीश द्विवेदी, आई आर प्रभारी बिक्रम प्रसाद,उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी,रमेश तिवारी, रवि साहू, रजनीश पटेल, विद्या सिंह,कौशलेंद्र तिवारी आदि सैकड़ों कर्मचारी साथियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया
श्री शुक्ल ने कहा कि प्यारे साथियों आपका हक छीनने नहीं दिया जाएगा ये संगठन का वायदा है।
पुनः आप सभी के सहयोग के अपेक्षा के साथ इंकलाब जिंदाबाद, एच एम एस यूनियन जिंदाबाद।