चौकी टाटरी पुलिस पुलिस ने 8 साल से हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा है। चौकी टाटरी थाना खटिया अंतर्गत हत्या के मामले में विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया था। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक एसटी 157/2016 धारा 302, 201, 34 भादवि में माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मंडला द्वारा आरोपी दल्लू उर्फ दिलीप पिता लवकुश नंदा उम्र 25 वर्ष, ग्राम सुरखी चौकी टाटरी थाना खटिया के विरूद्ध स्थायी वारंट सन 2019 में जारी किया गया था। मंडला पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी की तलाश लगातार की जा रहीं थी। स्थायी वारंटी रात में चुपके से घर आया था। जिसकी सूचना चौकी टाटरी पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली थी। जिसे आज दिनांक को 08 साल से फरार स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

