एनटीपीसी सेल्दा वेस्ट निमार जिला खरगोन मध्य प्रदेश में श्रमिक लक्ष्मी राठौर श्रमिक पुनीत पटेल श्रमिक अशोक कुमार साहू जुलाई 2021 से अक्टूबर 2023 तक एनटीपीसी के ठेकेदार लार्सन ऐंड टुब्रो के पेटी ठेकेदार दिलीप कुमार चौधरी के नियोजन में काम किया था। श्रमिक लक्ष्मी राठौर का 96912 रुपए, अशोक कुमार साहू का 95855 रुपए एवं श्रमिक पुनीत पटेल का 76285 रुपए नियोजन के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था । ठेकेदार एवं कंपनी से त्रस्त होकर श्रमिकों ने सीटू से संबंधित यूनियन संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर से संपर्क किया जिस पर कार्यवाही करते हुए सीटू नेता जुगल किशोर राठौर ने मजदूरों का मजदूरी दिलाए जाने में सफलता हासिल किया है । यह पहली बार नहीं है कि प्रदेश के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का मजदूरी ठेकेदार व कंपनी हड़पने के उद्देश्य से प्रयास न किया गया हो , किंतु कामरेड जुगुल किशोर राठौर के सूझबूझ एवं अनुभव के कारण उनकी एक भी न चली । देर से ही सही लेकिन मजदूरों का एक-एक रुपए का हिसाब उन्होंने शोषक कम्पनी व ठेकेदार से करवाया है। अनूपपुर जिला के प्रवासी मजदूर अब पूरा भरोसा कर बैठे हैं कि अब हम मजदूरों का मजदूरी कामरेड जुगुल राठौर के रहते नहीं हड़पी जाएगी ।भुगतान से मजदूरों के परिवार एवं मजदूरों के बीच हर्ष का माहौल है । उनके चेहरे में मुस्कान है ।संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

