संवाददाता डॉ प्रथम सिंह





जनपद अमरोहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हुआ जिसमें सभी परिषदीय विद्यालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया था बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 3 तक के समस्त छात्राओं को कार्य पुस्तिकाएं एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण भी विद्यालयों में कराया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आए बच्चों के चेहरे चहक रहे थे उनका उत्साह देखने लायक था आज प्रथम दिवस पर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए एवं प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया जिन विद्यालयों को पेयरिंग किया गया है उन विद्यालय के छात्राओं को पेयरिंग के विद्यालय में आने हेतु सूचना दी गई एवं अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजें।